Today Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD का अपडेट

Today’s Weather Update: देशभर में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं, वायु प्रदूषण भी कई राज्यों में चरम पर है। सुबह की सर्द हवाओं के बीच कहीं घना कोहरा नजर आ रहा है तो कहीं हवा में घुला जहरीला धुआ लोगों को परेशान कर रहा है। वैसे तो लोगों को ठंड के मौसम का इंतजार बेसब्री से था लेकिन अब जब सुबह घना कोहरा छाने लगा है तो लोग भी कंफ्यूज्ड हैं कि ये कोहरा है या वायु प्रदूषण की धुंध। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का मानना है कि इस बार हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों को खूब परेशान कर सकती है। लिहाजा घर से बाहर निकलते समय लोगों को सिर से लेकर पांव तक गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए। आइए जानते हैं दिल्ली में वायु प्रदूषण का हालिया हाल क्या है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कोहराम

वैसे तो दिल्ली में ठंड का आगाज हो चुका है। लेकिन वायु प्रदूषण दिल्लीवालों का पीछा छोड़ने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। आलम ये है कि आज एक बार फिर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 418 दर्ज किया गया है। यहां लोगों को सांस न लेने जैसी तमाम स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी का एक्यूआई 470, नेहरू नगर का 462, अशोक विहार का 471, विवेक विहार का 470, बवाना का 456,  आईटीओ का 423, मंदिर मार्ग का 441, नॉर्थ कैंपस डीयू का 424, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 का 436, नरेला का 440, अलीपुर का 424, मुंडका का 461, पटपडगंज का 472, पंजाबी बाग का 459, आनंद विहार का 473, पूसा का 408, रोहिणी का 453, वजीरपुर का 467 और आरके पुरम का 457 बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली वालों को ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण का ध्यान रखते हुए भी घर से बाहर निकलना चाहिए।

दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट

अगर बात करें राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां ठंड का आगाज हो चुका है। सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चादर में दिल्ली लिपट जाती है। जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ता है। लिहाजा आज के लिए मौसम विभाग ने दिल्लीवालों को वाहन चलाते व सड़क पर चलते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही अब लोगों को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

यूपी-बिहार में सर्द लहर

वहीं, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, राजस्थान तक, देश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर जिलों में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इन राज्यों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही इन राज्यों में ठंड का आगाज भी हो चुका है। मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर भारत में रहने वालों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकालकर उनका इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। आईएमडी की मानें तो इस बार दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है।

इन राज्यों में बारिश है जारी

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।  साथ ही अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: बिजनेस में आज न करें ज्यादा निवेश, होगा नुकसान; पढ़ें राशिफल