Today’s Weather Update: मानसून की वापसी के बीच कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बीते कुछ दिनों से यूपी-बिहार समेत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने तो कई सड़कों में जलजमाव के कारण लम्बा जाम लगने के साथ-साथ नदी-नालों के उफान पर आने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मानों मानसून ने लगभग विदाई कर ली है। बीते कई दिनों से यहां के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के किन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में थमा मानसून!
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आलम ये है कि यहां लोगों को उमसभरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश होने की संभावना न के बराबर है। आसमान में हल्की धूप खिली रहेगी लेकिन गर्मियों के मौसम की तरह गर्मी नहीं पड़ेगी। वहीं आसमान में बादल छाए रहने के कारण कई जगहों पर तापमान में हल्की गिरावट से मौसम में कुछ ठंडक भी बनी रहेगी। वहीं, सोमवार को भी दिल्ली में बारिश होने की कोई खास संभावना नहीं है।
यूपी-बिहार में हाहाकार
रविवार को बिहार, उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हुई। यहां लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी यूपी और बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी रह सकता है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को अति सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और तमिलनाडु में सोमवार को भी जमकर बारिश हो सकती है।
यहां भी होगी भारी बारिश
इसके अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।