Today’s Weather 25th September: बता दे कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में ऐसे में दक्षिण पश्चिम मानसून के वासी मंगलवार को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है जिसके कारण पर स्थित कुछ राज्य में बारिश हो सकती है बता देंगे मौसम विभाग ने महाराष्ट्र गोवा उत्तर पूर्व भारत में अत्यधिक बारिश होने का अनुमान जताया है
आज का हरमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई में कैसा रहेगा आज का मौसम (Aaj ka Mausam)। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई में मौसम का हाल…
सबसे पहले दिल्ली (Delhi Weather) की बात करते हैं तो दिल्ली में 2 दिन से लोगों को बारिश से राहत मिली है। हालांकि गर्मी बढ़ने से लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है। ऐसा ही कुछ हाल नौएडा का भी हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों में मौसम को शुष्क देखा गया। हालांकि बुधवार को शिमला, सिरमौर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही बृहस्पतिवार को 12 में से 6 जिलों में अलग-अलग स्थान पर आंधी चलना, बिजली गिरना आदि के कारण येलो अलर्ट भी जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 24 सितंबर को मानसून सीजन में बारिश में 21% की कमी देखी गई। मुंबई की बात करें तो मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इस महानगर में सोमवार से बारिश तेज हो रही है। सुबह 8:30 बजे से मंगलवार शाम 8:30 बजे तक तेज बारिश दर्ज की गई है। मुंबई के अलावा थाने, पालघर के लिए भी ऑरेंड अलर्ट और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़ें – माथे पर टीका, गले में माला…UP में टीम इंडिया के स्वागत की चर्चा, VIDEO