
Top 20 Stocks Today- Bajaj Housing Finance पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 1996 करोड़ से बढ़कर 2508 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही Persistent Systems पर ग्रीन सिग्नल देकर कहा कि चौथी तिमाही में डॉलर आय में तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 20.7% की वृद्धि हुई