Top Bullish Stock: बाजार की तेजी में एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दांव लगा कराए कमाई

stock zoom H1Jrs7

बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम जारी है। 6 सेशन में दोनों करीब 10- 10% टूटे है। स्मॉलकैप इंडेक्स ऊंचाई से 20 परसेंट फिसला है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।