Top Bullish Stocks: कमजोर GDP और GST आंकड़ों के झटके से उबरने की कोशिश में बाजार लगा है। गूगल पिक्सल की मैन्युफैक्चरिंग करार से डिक्सन टेक में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है ।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।