Tata Chemicals के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Tata Chemicals का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 970-980 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 954 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 945 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी