Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

stocks 3 1 VCP3Ti

Astral के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Astral का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1580-1600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1510 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1480 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी