Tech Mahindra के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Tech Mahindra का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1682 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1670 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी