
Indian Hotels के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Indian Hotels का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 785-790 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 769 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 760 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी