
Dalmia Bharat के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Dalmia Bharat का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1787 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी