Torres Fraud: रिटर्न का वादा कर नहीं मिला पैसा, मुंबई में टोरेस ज्वेलरी ऑफिस के बाहर निवेशकों का हंगामा, कंपनी ने CEO पर लगाए आरोप

Torres Jewellery qPeN5G

स्कीम के मुताबिक, कंपनी ने निवेश पर 10 फीसदी का वीकली रिटर्न देने का वादा किया था। हालांकि, निवेशकों ने दावा किया कि उन्हें दो हफ्ते तक कोई रिटर्न नहीं मिला और न ही कंपनी से कोई मैसेज मिला। यह स्कीम पिछले एक साल से मुंबई के कई हिस्सों में चल रही है। टोरेस दिसंबर तक रेगुलर पेमेंट कर रहा था। हालांकि, निवेशकों को पिछले दो हफ्तों से इंस्टॉलमेंट मिलना बंद हो गई