
शेयर बाजार में 21 नवंबर को जोरदार गिरावट रही और निफ्टी सूचकांक 5 महीने से भी ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसमें और कमजोरी के आसार नजर आ रहे हैं। बेयरिश मोमेंटम के मद्देनजर इस इंडेक्स को 23,200 के लेवल पर तात्कालिक सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद यह लेवल 23,000 हो सकता है। हालांकि, रिकवरी की स्थिति में तात्कालिक सपोर्ट 23,500-23,550 के लेवल पर मिल सकता है। हम आपको सूचकांक से जुड़े अहम लेवल के बारे में बता रहे हैं