
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,900-23,000 के जोन में (20-डे और 50-डे ईएमए) तत्काल रेजिस्टेंस होने की संभावना है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर जाता है,तो यह 7 अप्रैल से बने बड़े बियरिश गैप को बंद कर सकता है। इस स्तर से ऊपर, जाने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,400 को जोन में एक बड़ा रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है