
Trade setup for today : इस लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन को नकारने के लिए निफ्टी 50 को 23,350-23,400 रेंज को पार करने और उससे ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 23,600-23,700 पर अगला रेजिस्टेंस (200-डे और 50-डे ईएमए) होगा। हालांकि,जब तक निफ्टी 23,400 से नीचे रहता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है