Trade setup for Wednesday: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों पर नजर डालना जरूरी

stocks6 IHr04I

शेयर बाजार ने 22 अक्टूबर को गोता लगाया और यह तमाम अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ते हुए 10 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 1.25 पर्सेंट गिरकर 24,472 पर पहुंच गया यानी यह 24,700 और 24,550 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया। अब तात्कालिक सपोर्ट लेवल 24,400 पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस लेवल से नीचे जाने पर इंडेक्स करेक्शन के साथ 24,000-23,900 जोन में पहुंच सकता है। हालांकि, ऊपर की तरफ तात्कालिक रेजिस्टेंस 24,700 के लेवल पर हो सकता है