शेयर बाजार ने 22 अक्टूबर को गोता लगाया और यह तमाम अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ते हुए 10 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 1.25 पर्सेंट गिरकर 24,472 पर पहुंच गया यानी यह 24,700 और 24,550 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया। अब तात्कालिक सपोर्ट लेवल 24,400 पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस लेवल से नीचे जाने पर इंडेक्स करेक्शन के साथ 24,000-23,900 जोन में पहुंच सकता है। हालांकि, ऊपर की तरफ तात्कालिक रेजिस्टेंस 24,700 के लेवल पर हो सकता है