Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी बिकवाली के तेज दबाव के बाद अब करेंगे वापसी ?

stocks v0MtnV

Market trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 48,000 का स्तर तोड़ता है तो इसके 47,900 (13 जनवरी का निचला स्तर) तक गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इस स्तर का बचाव करने में कामयाब रहने से इंडेक्स 49,000 के जोन तक पहुंच सकता है