Trading Plan: क्या निफ्टी मंथली एक्सपायरी के दिन 24,100 का स्तर बचा पाएगा, बैंक निफ्टी 20-डे एसएमए के ऊपर टिकेगा?
October 31, 2024
Market trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में तब तक कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा जब तक ये 24,500 के स्तर को पार नहीं कर लेता। 24,500 का स्तर पार होने के बाद निफ्टी में 24,750 का स्तर भी मुमकिन है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,200-24,000 पर सपोर्ट है