
Market trend : अगर निफ्टी 50 अपनी ऊपर की चाल जारी रखता है तो इसे 23,500 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, मुनाफावसूली की स्थिति में इसे 23,150 पर समर्थन मिल सकता है। उसके बाद 23,050 पर अगला सपोर्ट होगा। बैंक निफ्टी को 49,500 और 50,000 के स्तर की ओर आगे बढ़ने के लिए 49,000 से ऊपर बने रहने की जरूरत है