Trading Plan: क्या निफ्टी 24050 का स्तर बरकरार रख पाएगा, बैंक निफ्टी फेड के फैसले के बाद 51700 के ऊपर टिक पाएगा?

bullbear 2 mOY2J9

Market today : अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24050 (नवंबर के निचले स्तर से दिसंबर के उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के स्तर को तोड़ता है तो 23873 (28 नवंबर का निचला स्तर) नीचे की तरफ अगला अहम स्तर होगा । हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24350 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है