Trading Plan: क्या 52,000 के लेवल पर टिक सकता है बैंक निफ्टी? जानें कैसा रहेगा बाजार का हाल

nifty nse 1200 PrN9WG

निफ्टी 50 में संभावित कंसॉलिडेशन के बीच तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। यह सूचकांक 25,000 पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जबकि तात्कालिक सपोर्ट 24,700-24,600 पर है। इसके अलावा, निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल 24,500 पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक निफ्टी 52,500-52,800 के जोन में आगे बढ़ सकता है और इसे 51,900 पर सपोर्ट मिल सकता है