निफ्टी 50 में संभावित कंसॉलिडेशन के बीच तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। यह सूचकांक 25,000 पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जबकि तात्कालिक सपोर्ट 24,700-24,600 पर है। इसके अलावा, निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल 24,500 पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक निफ्टी 52,500-52,800 के जोन में आगे बढ़ सकता है और इसे 51,900 पर सपोर्ट मिल सकता है