Trafiksol का SME IPO रद्द, SEBI ने निवेशकों का पैसा लौटाने का दिया आदेश

sebi2 TtNC9o

Trafiksol SME IPO: 44.87 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, लेकिन मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद इसकी लिस्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। यह नोएडा स्थित एक कंपनी है जो ट्रैफिक और टोल मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम और ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है