Trump Effect: ट्रंप की इस योजना पर चहके निवेशक, चीन को छोड़ एशिया के बाकी बाजारों में बहार

trump t9BTeH

Trump Effect: एक बार फिर अमेरिकी सरकार में वापसी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति पर एशियाई मार्केट में बहार दिख रही है। हालांकि चीन के मार्केट में बिकवाली का दबाव है। जानिए ट्रंप की किस नीति पर चीन को छोड़ भारत समेत एशिया के बाकी देशों में क्यों खरीदारी का माहौल है और चीन में क्यों बिकवाली का दबाव है?