Trump Effect: नहीं मिलेगा सबको समान मौका! ट्रंप के राज में बदली Google की पॉलिसी

google 1 YehncT

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद टेक कंपनियों में बड़ा बदलाव आ रहा है। दिग्गज सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने एंप्लॉयीज से कह दिया है कि औपचारिक तौर पर अब यह अपने वर्कफोर्स को डाईवर्सिफाई को सुधारने की कोशिश नहीं करेगी। अल्फाबेट (Alphabet) की सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को इसे लेकर एंप्लॉयीज को नोट भेजकर कहा कि अब यह डाईवर्सिफाई से जुड़े अपने लक्ष्य पर काम नहीं करेगी

प्रातिक्रिया दे