Turkey Fire: तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में लगी आग, 66 लोगों की मौत, कई लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे

Turkey Fire PI0dEF

Turkey Fire: येरलिकाया ने घटना स्थल का जायजा करने के बाद मीडिया से कहा, “हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों को खो दिया।” स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है। होटल से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थीं और फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुट गए