TVS Holdings Expansion: सस्ते फोन के लिए लोन और पर्सनल लोन बांटने वाली होम क्रेडिट को खरीदने का ऐलान टीवीएस होल्डिंग्स ने पिछले साल ही किया था। अब कंपनी ने आज इस अधिग्रहण के पूरा होने का ऐलान कर दिया है। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में इसका शेयरों पर खास पॉजिटिव असर नहीं दिखा। जानिए टीवीएस होल्डिंग्स ने इसकी खरीदारी क्यों की और बाकी हिस्सेदारी किसने खरीदी है?