UBL share price : यूनाइटेड ब्रुवरीज को मिला ‘बीयर’ बोनांजा, कंपनी के बकाए का भुगतान भी हुआ शुरू

united ZYlNlR

United Breweries stock : तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है। कंपनी को बाकी बकाया किश्तों में मिलेगा। इस शेयर के चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक 32.15 रुपए यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ है

प्रातिक्रिया दे