UltraTech Cement और Kesoram Industries की डील पर NCLT ने भी लगाई मुहर, शेयर 2% चढ़ने के बाद फिसला

cement1 1UGobt

UltraTech-Kesoram Deal: केसोराम, बिड़ला शक्ति सीमेंट ब्रांड के तहत सीमेंट की बिक्री करती है। सौदे से अल्ट्राटेक की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से बढ़ते पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में इसकी मौजूदगी का विस्तार होगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घटकर 820 करोड़ रुपये रह गया