एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए प्रयासरत यूएन एजेंसी (UNAIDS) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें विदेशी सहायता पर रोक में छूट दिए जाने और एचआईवी उपचार के लिए धनराशि समर्थन जारी रखने की बात कही गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अपने एक कार्यकारी आदेश के ज़रिये सभी प्रकार की विदेशी सहायता पर अगले 90 दिनों के लिए तत्काल रोक लगा दी थी, जिससे लाखों लोगों के लिए एचआईवी इलाज सेवाओं पर असर होने की आशंका थी.
UNAIDS: जीवनरक्षक एचआईवी उपचार के लिए, समर्थन जारी रखने के निर्णय का स्वागत
