UNESCO: वैश्विक धरोहर को सहेजने पर चर्चा, भारत ने दिया 10 लाख डॉलर का चन्दा

image560x340cropped ZQB8X8

भारत की राजधानी नई दिल्ली में, 21 से 31 जुलाई तक विश्व धरोहर समिति की 46वें सत्र की बैठक चल रही है. भारत पहली बार इस बैठक की मेज़बानी कर रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व धरोहर सहेजने के प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर धनराशि देने का ऐलान किया है.