UNGA79: ‘युद्धभूमि पर नहीं जीत सकता है रूस, दूसरे ज़रियों से यूक्रेनी नागरिकों को तबाह करने की कोशिश’

image560x340cropped YX3FiU

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने यूएन महासभा में कहा कि रूस, उनके लोगों को रणभूमि पर नहीं हरा सकता है, और इसलिए यूक्रेनी जज़्बे को तोड़ने के लिए दूसरे रास्तों की तलाश की जा रही है. उन्होंने सर्दी के मौसम से पहले ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की निन्दा की है.