UNGA79: सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से भूटान का बाहर आना, ‘रूपान्तरकारी बदलाव’ से परिपूर्ण

image560x340cropped

भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने कहा है कि सबसे कम विकसित समूह की श्रेणी से सभी देशों को निकालने के लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को अपने प्रयासों में और तेज़ी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने शुक्रवार को यूएन महासभा के 79वें सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिसम्बर 2023 में सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से भूटान के बाहर आने की कहानी, आशा से परिपूर्ण है और यह कार्रवाई की पुकार भी है.