दुनिया भर में हालात से मजबूर विस्थापित लोगों की संख्या बढ़कर 12 करोड़ 30 लाख हो गई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी UNHCR को, वर्ष 2025 के लिए पहले ही, 1.5 अरब डॉलर की रक़म की प्रतिबद्धताएँ प्राप्त हुई हैं.
UNHCR को वर्ष 2025 के लिए, पहले ही $1.5 अरब की रक़म के वायदे
![UNHCR को वर्ष 2025 के लिए, पहले ही $1.5 अरब की रक़म के वायदे 1 image560x340cropped vMSKtp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-vMSKtp.jpeg)