भारत में हाल ही में ऊर्जा दक्षता शिखर सम्मेलन 2024 आयोजित किया गया, जिसमें उद्योग के लिए 18 नवीन जलवायु-तकनीक समाधान प्रदर्शित किए. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) ने किया.
UNIDO: उद्योग के लिए ‘भारत में निर्मित’ से निकल रहे हैं ऊर्जा दक्षता समाधान
![UNIDO: उद्योग के लिए 'भारत में निर्मित' से निकल रहे हैं ऊर्जा दक्षता समाधान 1 image560x340cropped 3qkXsN](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-3qkXsN.jpeg)