Unimech Aerospace IPO: ग्रे मार्केट में लगातार मजबूत होती सेहत वाले यूनीमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। कंपनी के कारोबार की बात करें तो इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्रीज में होता है। चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है और इसकी सेहत कैसी है?
Unimech Aerospace IPO: ग्रे मार्केट में 31% और ऊपर चढ़ा प्रीमियम, पैसे लगाने का आखिरी मौका
![Unimech Aerospace IPO: ग्रे मार्केट में 31% और ऊपर चढ़ा प्रीमियम, पैसे लगाने का आखिरी मौका 1 unimech DlzFw6](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/unimech-DlzFw6.jpeg)