Unique Wedding: बिहार के मधुबनी में इन दिनों एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी में दूल्हे सुजीत चौधरी ने सात औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने इसे एक नई परंपरा के रूप में शुरू किया। जिसमें हर शादी से पहले पौधे लगाए जाएंगे। यह पहल न केवल स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है
Unique Wedding: दूल्हे ने शादी में नहीं लिए सात फेरे, किया यह काम, पूरे इलाके में हो रही है चर्चा
![Unique Wedding: दूल्हे ने शादी में नहीं लिए सात फेरे, किया यह काम, पूरे इलाके में हो रही है चर्चा 1 madhbani 5 aP5YCX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/madhbani-5-aP5YCX.jpeg)