
Unlisted Market Boom: पिछले साल 2024 में कई शेयरों ने निवेशकों ने ताबड़तोड़ पूंजी बढ़ाई तो कुछ ने पूंजी घटाई है। हालांकि सिर्फ लिस्टेड ही नहीं बल्कि अनलिस्टेड मार्केट में भी निवेशक मालामाल हुए। तुलना करें तो निफ्टी 50 यानी लिस्टेड की तुलना में अनलिस्टेड स्पेस से अधिक पैसा बना। चेक करें अनलिस्टेड स्टॉक्स का परफॉरमेंस और इसमें रुझान क्यों बढ़ा और अभी कौन-कौन से स्टॉक्स हैं?