Anuj Pratap Singh Encounter: उत्तर प्रदेश STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की अब जांच होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। DM गौरांग राठी ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे।
अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में पिछले महीने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती में आरोपी था। सोमवार (23 सितंबर) को उत्तर प्रदेश STF के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी। अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला अनुज प्रताप सिंह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के मुताबिक, अनुज प्रताप सिंह 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में भरत सोनी के यहां हुई डकैती को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों की टीम में शामिल था।
‘अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई…’
मंगलवार को अनुज प्रताप सिंह के पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया था। तनाव के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने बेटे को मुखाग्नि देने के बाद कहा था कि ‘अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई, एक ठाकुर का एनकाउंटर हो गया।’
ये भी पढ़ें: ‘लिस्ट नहीं, अपनी चिंता करें मामन खान…’ CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस उम्मीदवार पर करारा प्रहार