UNRWA के लिए ‘स्याह घड़ी’, इसराइली क़ानून लागू होने से रोकने की मांग

image560x340cropped GItnO1

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फ़िलेमॉन यैंग ने कहा है कि लाखों फ़लस्तीनियों को भोजन, जल, संरक्षण समेत अन्य जीवनरक्षक सहायता प्रदान करने के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) की भूमिका बेहद अहम है. मगर, यदि इसराइल द्वारा नए क़ानूनों को लागू किया गया तो उसके लिए अपने दायित्व को पूरा कर पाना सम्भव नहीं होगा. संगठन के प्रमुख फ़िलिपे लज़ारिनी ने भी सदस्य देशों से आग्रह किया है कि इसराइली संसद के क़दम से UNRWA पर संकट है और इसलिए इन क़ानूनों को अमल में लाए जाने से रोकना होगा.