UNRWA के लिए ‘स्याह घड़ी’, इसराइली क़ानून से सहायता अभियान पर जोखिम

image560x340cropped S4JHM0

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) के महाआयुक्त, फ़िलिपे लज़ारिनी ने क्षोभ व्यक्त किया है कि उनका संगठन, अपने 75 वर्ष के इतिहास के सबसे ‘अंधकारमय दौर’ से गुज़र रहा है. उन्होंने कहा कि यूएन एजेंसी को सुरक्षा चुनौतियों के साथ-साथ, क़ानूनी और अभियान संचालन सम्बन्धी कठिनाइयों से भी जूझना पड़ रहा है.