फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) के महाआयुक्त, फ़िलिपे लज़ारिनी ने क्षोभ व्यक्त किया है कि उनका संगठन, अपने 75 वर्ष के इतिहास के सबसे ‘अंधकारमय दौर’ से गुज़र रहा है. उन्होंने कहा कि यूएन एजेंसी को सुरक्षा चुनौतियों के साथ-साथ, क़ानूनी और अभियान संचालन सम्बन्धी कठिनाइयों से भी जूझना पड़ रहा है.