UP: अजय राय को नोटिस, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट… संभल जाने पर अड़े कांग्रेस के नेता, पुलिस ने रोका

police issued notice to congress leader ajay rai aradhana mishra put under house arrest 1733121853807 16 9 ZD1g8L

Uttar Pradesh News: संभल हिंसा पर सियासत थम नहीं रही है। अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल का दौरा करने वाला है, जहां 24 नवंबर को पथराव की घटना हुई थी। शहर में बाहरी लोगों के प्रतिबंध के बावजूद समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने पर अड़ा है। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए अजय राय को संभल ना जाने के लिए नोटिस दिया है, जबकि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल आराधना मिश्रा जैसे नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

19 नवंबर से संभल में तनाव बहुत अधिक है, जब एक स्थानीय अदालत ने मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। जामा मस्जिद के अदालत के आदेशित सर्वेक्षण को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में 4 लोगों की मौत हुई। कांग्रेस पार्टी वहां अपने प्रतिनिधिमंडल को तथ्य खोजने के बहाने संभल भेजना चाहती हैं। हालांकि पुलिस ने इजाजत नहीं दी है।

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस का बंदोबस्त है। इसी बीच में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर मौजूद हैं। बाहर तीन मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग में सैकड़ों की तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। अजय राय को नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में नए नियम के तहत शांति बहाली के लिए संभल ना जाने के लिए कहा गया है। तमाम कार्यकर्ता अजय राय के साथ खड़े रहे।

पुलिस नोटिस के बाद भी अजय राय संभल जाने पर अड़े

अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें सूचित किया गया है कि ‘संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वो जनहित में सहयोग करें और अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित करें, ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, धारा 163 बीएनएसएस का उल्लंघन ना हो।’ फिर भी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय संभल जाने की जिद कर रहे हैं और कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से संभल जाएंगे। राय ने कहा, ‘उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और मुझसे कहा है कि मेरे दौरे से अराजकता फैल जाएगी। निश्चित रूप से हम भी अराजकता नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया, मैं चाहता हूं कि मेरा नेतृत्व ये जाने। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है, लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाउंगा।’

यह भी पढ़ें: ‘हो रहा अन्याय…’, संभल की घटना पर भड़के मदनी, दिखा रहे मुस्लिमों को डर

आराधना मिश्रा को हाउस अरेस्ट किया गया

इधर, संभल जाने को लेकर कांग्रेस की नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके कैंट स्थित आवास पर भारी संख्या में पुलिस, महिला पुलिस तैनात है। गेट पर ही पुलिस खड़ी है। आराधना मिश्रा ने कहा कि बीएनएस की धारा 163 के तहत हमें लखनऊ से ही रोक दिया गया है, जो अनुचित है। बीजेपी के नेता वहां पहुंच रहे हैं, हमें सच्चाई से दूर रखा जा रहा है। हम वहां पीड़ित परिवारों से मिलेंगे तो सरकार का सहयोग ही करेंगे। जांच आयोग दल पर हमें पूरा भरोसा है।’ उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि आखिर सरकार को डर किस बात का है, संभल में ऐसे कौन से तथ्य और सत्य सामने आ जाएंगे?

न्यायिक कमेटी ने किया संभल का दौरा

24 नवंबर को संभल में पथराव और गोलीबारी की घटना हुई थी। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोग मारे गए थे। उसके बाद संभल में स्थिति बिगड़ी थी। मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह कहते हैं कि संभल में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और अधिकारी लगातार इस पर नजर रख रहे हैं।

रविवार को भारी सुरक्षा के बीच 3 सदस्यीय न्यायिक कमेटी ने उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद क्षेत्र के पास दौरा किया। कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्रों का दौरा किया और घटना के संबंध में निवासियों के साथ-साथ अधिकारियों से बात की। हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान पैनल के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे।

यह भी पढ़ें: ‘औलाद पैदा करो स्कीम निकालेंगे क्या?’ मोहन भागवत पर ओवैसी का तंज