Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोह में बच्चों से भरी मिनी बस पर फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दावा है कि कथित तौर पर हमलावरों का निशाना स्कूली बच्चे नहीं थे, बल्कि बस के चालक को डराने के लिए गोली चलाई गई थी। इस मामले में अमरोहा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंच गए हैं।
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के नगला माफी के पास गोलीकांड हुआ है। बस में सवार सभी 28 छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया है और फरार आरोपियों कि गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि उसका कथित तौर पर बस चालक के साथ विवाद हुआ था। बस चालक को डराने के लिए आरोपी ने हमला किया, जिसमें कथित तौर पर वो छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।
बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस पर हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तकरीबन 7.40 बजे स्कूल बस ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। आरोपियों ने एक किमी की दूरी से ही उसका पीछा शुरू कर दिया था। रास्ते में तीन बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगी दी। उन्होंने गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया। इसके बाद चालक मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा। इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि सूचना मिली कि 2-3 लोगों ने बस रुकवाकर ड्राइवर को निशाना बनाते हुए खिड़की के नीचे की तरफ फायर किया। ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी कि 4 दिन पहले बस की एक स्कूटी से हल्की टक्कर हुई थी, जिसको लेकर उस समय विवाद हुआ था। आरोप है कि उसी व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बस पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान