UP: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत पर उठ रहे सवाल, अजय राय से पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, मिला क्लू?

up congress chief ajay roy questioned by up police 1734952108468 16 9 egvTl1

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष अजय राय लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में पहुंचे। वहां पर उन्होंने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने मामले से जुड़े सवाल पूछे। इस दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा, राकेश राठौर भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।

बता दें, यूपी पुलिस ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। कांग्रेस ऑफिस के रूम नंबर 30 को सील कर दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस सील किए कमरे को खोलकर वहां कर्मचारियों से पूछताछ की। ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभात को परेशानी होने पर इसी कमरे में गद्दे पर लिटाया गया था। पुलिस ने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज किया। अब मामले की जांच SIT कर रही है।

WhatsApp Image 2024 12 23 1734951797306

अजय राय ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

पुलिस में बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, “उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। वे या तो माफी मांगे अन्यथा मोदी जी उन्हें बर्खास्त करें…।”

WhatsApp Image 2024 12 23 1734951797319

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर की बात

कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रभात पांडे के गोरखपुर स्थित आवास पर उनके पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की। करीब साढ़े तीन मिनट की इस बातचीत में प्रभात के पिता भावुक हो गये।

प्रभात पांडे युवा कांग्रेस के सचिव रह चुके हैं। कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई के दौरान वह लखनऊ में अपने चाचा के साथ रहे। वहीं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे, तो वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र हुए फेल तो नहीं होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला