
Fatehpur Hit and Run Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने छात्रों से भरे ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा 20 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई हैं, वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। ट्रक की टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लोग बच्चों को उठाने के लिए भागे। बच्चों को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं गुस्साए लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की और सड़क पर जाम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: ये कैसा स्कूल: रसोइये ने किताब जला-जलाकर ही बना दी मिड डे मील