उत्तर प्रदेश के आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर फाड़ने के आरोप में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की छात्र इकाई के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की तस्वीर और नारे वाले पोस्टर शहरभर में लगाए गए थे और ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार रात को कुछ पोस्टर फटे मिले। उन्होंने बताया कि इसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि शिकायत पर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी पहचान पंकज कसाना के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने खुद को सपा छात्र सभा का जिलाध्यक्ष बताया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।