UP: झांसी में सब्जी विक्रेता करते रहे मिन्नतें लेकिन निगम ने चला दिया बुलडोजर, दोषी कर्मचारियों पर गिरी गाज

vegetable vendors 1735309766766 16 9 vGB62h

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम के कर्मचारियों की मनमानी पर एक्शन हुआ है। झांसी सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों की दुकानों पर नगर निगम के कर्मचारियों ने सब्जियों पर बुलडोजर उन्हें कुचल दिया गया, इसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

सब्जियों के कुचलने का वीडियो सामना आने के बाद नगर आयुक्त ने संविदा कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया और अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी को खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी। नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को बतौर मुआवजे दे कर उनके नुकसान की भरपाई की गई।

दोषी कर्मचारियों पर एक्शन- नगर आयुक्त

वहीं नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कल जो वीडियो प्राप्त हुआ वह संज्ञान में लिया गया है। यह बहुत निंदनीय कार्य किया गया है। प्रारंभिक जांच के में पता चला उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी और यह अपनी मर्जी से कार्यवाही की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रेषित कर दी गई है। बुलडोजर चालक संविदा कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसकी अतिरिक्त जो रेडी पटरी वाले दुकानदार थे उनसे वार्ता की गई है उनका आर्थिक क्षति हुई थी वह भी दे दिया गया है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता जमुना कुशवाहा ने बताया मुझे मीडिया की खबरों से पता चला कि नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की जेसीबी सब्जी विक्रेता की दुकान दुकानों के ऊपर चढ़ा दी गई और सब्जी को कुचलकर नष्ट कर दिया। इसको लेकर नगर आयोग से ही मुलाकात की साथी सब्जी विक्रेताओं से भी मौके पर पहुंच कर बात की और कल का पूरा मामला समझा। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING:आगरा में मौसम खराब, सेना के पैराट्रूपर्स की क्रैश लैंडिंग-VIDEO