UP: ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत, कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? जानें

blob 169881743089116 9 jfTojK

UP News: जिले के नगरा थाना क्षेत्र के जजला गांव में एक ट्रैक्टर से कुचल कर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के जजला गांव में सोमवार की शाम ज्वाला सिंह (35 वर्ष) की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई । घटना के समय ज्वाला अपनी मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे कि गांव के एक व्यक्ति की धान काटने वाली मशीन ने समीप खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ज्वाला सिंह पर चढ़ गया तथा कुचले जाने से सिंह की मौत हो गई ।

थाना प्रभारी हरि शंकर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में ज्वाला सिंह के साले राकेश सिंह की तहरीर पर धान काटने वाली मशीन के मालिक राधा मोहन वर्मा के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: The Sabarmati Report फिल्म को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री; CM ने किया ऐलान