Bike Collided Divider: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मुजफ्फरनगर वाले रास्ते पर एक बेकाबू बाइक पर दो लोग सवार थे, जो डिवाइडर से जा टकराए। अचानक हुई इस टक्कर से दोनों लोग साइड में डिवाइडर से घसीटते चले गए। बेकाबू बाइक पर बैठे एक व्यक्ति सतपाल (70 साल) की मौके पर मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई, जिसमें दिख रहा है कि बाइक सवार डिवाइडर से टकराने के बाद एक खंभे से भी जा टकराए। मृतक सतपाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा पुरकाजी कस्बे के मुजफ्फरनगर मार्ग पर हुआ।
हादसे में MR और उनकी मां-बेटे की मौत
कोटा शहर के रानपुर थाना क्षेत्र से भी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई, हादसे में एमआर, उनकी मां और डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई। तीनों बाइक से कोटा लौट रहे थे। रास्ते में भीमपुरा पुलिया के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और तीनों की मौत हो गई। हादसा आज (23 सितंबर) दोपहर ढाई बजे हुआ।
रानपुर थाना एसआई भीमसिंह ने बताया कि हादसे में ईश्वर सेन (29), उनकी मां लक्ष्मी बाई (48) और डेढ़ साल के बेटे अथर्व की मौत हो गई। ईश्वर सेन अपने परिवार के साथ कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के पंचवटी नगर में रहते थे। ईश्वर मल्टी नेशनल फार्मा कंपनी में एमआर थे।
पिता-बेटे की मौके पर ही मौत
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जगपुरा इलाके में स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर गए। ड्यूटी डॉक्टर ने ईश्वर और अथर्व को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान एमआर की मां की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
श्राद्ध में गए थे तीनों एमआर के रिश्तेदार हरीश कुमार सेन ने बताया कि, ‘चेचट में परिवार में श्राद्ध का कार्यक्रम था। ईश्वर रामजंगमंडी में कंपनी का काम निपटारा कर अपने बच्चे वो मां को लेने चेचट क सालेड़ा गांव गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर में तीनों बाइक से वापस कोटा लौट रहे थे। भीमपुरा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एमआर की साल 2017 में शादी हुई थी। उनके एक ही बच्चा था, जिसकी हादसे में जान चली गई।’
यह भी पढ़ें: ‘इस बार जुलाना में सिर्फ…’, सच होगा Vinesh Phogat का ये दावा?