Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोस्त की सुहागरात के वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मिश्रा के सुझाव पर ही पीड़ित ने पिछले साल फरवरी में अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बाद में शिवम ने धोखे से वीडियो हासिल कर लिया और पीड़ित को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा।’’
कुमार ने कहा, ‘‘कई बार शिवम ने अपने दोस्त से रुपये ऐंठे और रुपये न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी।’’ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर अन्य सुसंगत धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)