
UP Crime: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने शराब के नशे में अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। अब उस हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि ये पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ था।
ये घटना सहारनपुर में सरसावा क्षेत्र के गांव गोविंदपुर की बताई जा रही है। यहां जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण हो रहा है जिसका ठेका बदायूं के गांव अंगदपुर के निवासी प्रवेश के पास है। वो अपने साथ अपने ही गांव के दो और लोग विनोद और बादाम सिंह को भी लेकर आया था। हालांकि, 18 नवंबर को विनोद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
शराब के नशे में की दोस्त की हत्या
ये पूरा मामला तब सामने आया जब प्रवेश ने 22 नवंबर को सरसावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बादाम सिंह ने 18 नवंबर को विनोद को चाकू मारकर घायल कर दिया है। विनोद को तुरंत मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 24 नवंबर को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस ने मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया है।
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम आरोपी बादाम सिंह को गांव गोविंदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि उसने इस वारदात को अंजाम कैसे दिया।
गाली देने पर भड़के आरोपी ने किया पेट पर वार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे ठेके पर सरकारी टंकी बनाने के लिए अपने गांव के ठेकेदार प्रवेश कुमार और विनोद के पास गया था। दिन में टंकी निर्माण के बाद शाम को उसने और विनोद ने शराब पी ली थी। बादाम बरामदे में बैठा सब्जी काट रहा था जबकि विनोद पंप हाउस के कमरे में था। तभी किसी काम को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई।
बादाम ने विनोद को गाली देने से मना किया। तभी विनाद बरामदे में आ गया। तब आरोपी ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से विनोद के पेट में वार कर दिया। बाद में जब उसका नशा उतरा तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और वो फरार हो गया।
ये भी पढ़ेंः संभल में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, फोर्स के साथ फ्लैग मार्च, ड्रोन से भी होगी निगरानी